Health Tips

बालों को लंबा, घना रखने के घरेलु नुस्के? जानिए 4 आसान घरेलु नुस्के जिससे आपके बाल रहेंगे हमेशा लाजवाब ?

home remedies to darken hair

अक्सर लोगो के मन में ये सवाल रहता है की ऐसा क्या किया जाये जिससे उनके बाल हमेशा घने, काले और शाइनी रहें।  आज हम आपको ऐसे 4 नुस्के बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने बालों को घने, काले और शाइनी कर पाओगे।

Home Remedies To Darken Hair: इसमें कोई दोराहा नहीं है की बाल किसी भी व्यक्ति की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं। हर किसी की दिल से चाहत होती है की उसके बाल हमेसा घने, लम्बे और काले रहें।  जिससे उसके बालों को देखकर कोई भी कहने पर मजबूर हो जाये की वाह क्या बाल हैं तुम्हारे। वैसे तो बालों को घने और शाइनी बनाने के लिए बाजार में आजकल ढेर सरे प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन इनका फायदा तभी तक होता है जब तक आप इन्हे यूज़  करते हैं। अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि ऐसा क्या किया जाये,  जिससे उसके बाल घने, काले और शाइनी हो जाएं। अगर आप भी अपने बालों को घना, काला और शाइनी बनाना चाहता हैं। तो जो 4  नुस्के हम आपको बताने जा रहें हैं उनको जरूर अपनाएं।

बालों को घना, काला और शाइनी बनाने के 4 असरदार तरीके

बाल काला करने के घरेलु नुस्के:

एलोवेरा जेल(Aloe Vera Gel)

Aloe Vera Gel


एलोवेरा से होने वाले ढेरों फायदों के बारे में तो अपने सुना ही होगा  और इसे बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। एलोवेरा में मौजूद मिनरल्स और विटामिन A , C , E , B12  और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व  आपके बालों की लंबाई बढ़ाने में तो मददगार साबित होते हैं साथ ही बालों में रूसी(Dandruff) को भी जड़ से ख़तम करता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से आपके बाल चमकदार और मुलायम होते हैं। एलोवेरा  बाज़ारों में या घरों मे आसानी से मिल जाता है। आप घर का बना  एलोवेरा जेल भी यूज कर सकते हैं, जो बिल्कुल प्राकृतिक होता है। इसे आप रातको सोने से पहले बालों मे अच्छी तरह लगा लें और सुबह उठकर बालों को शैम्पू से धो लें। या फिर दिन के समय मे भी - घण्टे बालों मे लगा कर रखें और फिर उसको धो लें अच्छी तरह से।

नारियल तेल का उपयोग(Use of Coconut Oil)

Use of Coconut Oil


नारियल का तेल बालों के लिए बोहोत ही अच्छा माना जाता है। अपने बालों को घाना, कला और शाइनी बनाने के लिए आपको नारियल तेल का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए  क्योंकि पुराने जमाने में बहुत से लोग नारियल का तेल इस्तेमाल करते रहे हैं, जो बालों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है। नारियल के तेल में ढेरो ऐसे गुण होते हैं जो आपके बालों को घाना, कला, और शाइनी बनाने में उपयोगी साबित होते हैं।

बालों कीमालीश करना

बालों को जड़ो से मजबूत बनाने के लिए बालों की मालीश करना बोहोत ही जरुरी होता हे। क्योंकि 5 -10  MIN  बालों की मालीश करने से खून का संचार जड़ो तक आसानी से होता हैं जिससे आपके बालों को मजबूती मिलती है साथ ही समय से पहले बालों का झड़ना और सफ़ेद होना जैसी समस्याओं से आप बचे रहते हें। बालों की मालीश के लिए आप नारियल का तेल या फिर सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आवंले का उपयोग(Use of Gooseberry)

Use of Gooseberry


आवंले में  विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो आपके बालों को बढ़ाने में तो मदद करता ही है साथ ही आपके बालों को घाना और  शाइनी भी बनाता है। आंवला ऐसा सुपरफूड है जो आसानी से मिल जाता है।  इसको आप कच्चा भी खा सकते हैं या फिर बाजार में उपलभ्द

आंवसे से बने मुरब्बा, आवंले का चूर्ण या फिर अमला रस कुछभी आप उपयोग कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक नुस्खा है और इसका नियमित उपयोग करने से आप बालों की समस्याओं से बचे रहेंगे।

 


पेज