Health Tips

Yoga For Glowing Skin: चमकती और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए योगा,रोजाना करें ये 5 योगासन जो देंगे आपकी त्वचा को निखार

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए  जरुरी योगासन

Yoga For Glowing Skin: हर व्यक्ति की चाह होती है की वह उम्र से पहले बूढ़ा दिखें, चेहरे पर झुर्रियां पड़े इसलिए हमेशा खूबसूरत और जवान दिखने के लिए योग को अपने जीवन जरूर शामिल करें। अगर आप योग करते हैं तो उससे केवल आपका शरीर फिट और स्वस्थ रहेगा बल्कि योग करने से आपके शरीर के वह ऑर्गन भी शुद्ध हो जाते हैं जो आपको एक ग्लोइंग स्किन प्रदान करते है। अगर योग आसन को सही ढंग से करते हैं तो इससे आपके शरीर को  एंटी एजिंग इफेक्ट भी मिलता है जो आपकी त्वचा पर होने वाली  झुर्रियों और डार्क स्पॉट से बचाता है। आईये जानते है इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले कुछ विशेष योग आसन जो आपकी स्किन को निखारने में मदद करते हैं।

1. सर्वांगासन (Sarvangasana):

Yoga For Glowing Skin


सर्वांगासन आपकी शरीर की त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक आसन है इसे नियमित रूप से करने से आपके शरीर मैं ब्लड सर्कुलेशन  अच्छी तरह बना रहता है जो आपके शरीर मे उम्र के साथ होने वाली समस्याओं जैसे  झुर्रियां और चेहरे पर काले धब्बे उम्र से पहले बालों का सफ़ेद हो जाना जैसी समस्याओं से बचाता है। इस आसन का लाभ तभी मिलता है जब आप इसको नियमित रूप से रोजाना करते हैं कम से कम 1-3 min तक इस स्थिति में बने रहें।

2. हलासन (Halasana):

Yoga For Glowing Skin


यह आसन आपके पाचन तंत्र को मजबूत करता है क्यूंकि ज्यादातर बीमारी आपके शरीर का पाचन तंत्र ठीक होने की वजह से होती हैँ साथ ही इस आसन को करने से  शरीर में रक्त का परवाह अच्छी तरह होता है जिससे आपकी स्किन अपने आप ही ग्लो करने लगती है। इसलिए इस आसन को आप रोजाना 1-5  min जरूर करें।

3. त्रिकोणासन (Trikonasana):

Yoga For Glowing Skin


यह आसन आपके शरीर मैं ऑक्सीजन को फेफड़ो तक अच्छी तरह पोहचाने मै मददगार होता है इस आसन को नियमित रूप से करने से आपके फेफड़े, छाती और हृदय ओपन अप होते हैं। इसलिए आपकी स्किन फ्रेश और रिजूविनेट महसूस करती है।

4. शीर्षासन (Headstand):

Yoga For Glowing Skin


शीर्षासन को आसनो का राजा भी कहा जाता है, यह आसन करने से आपके  शरीर  का ब्लड फ्लो उल्टा हो जाता है। जिससे आपके शरीर में रक्त का परवाह सिर की तरफ होने लगता है इससे सिर वाले हिस्से में रक्त और ऑक्सीजन अच्छी तरह पोहोच पाते हैँ जिसकी वजह से आपके चेहरे पर  ग्लो बना रहता है साथ ही चेहरे पर होने वाली झुर्रियां और काले धब्बे जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इस आसन को सुबह के या खाना खाने के लगभग 5 घंटे बाद 3-5 min तक रोजाना अवष्ये करें।

5. अधोमुखश्वानासन (Adho Mukha Svanasana):

Yoga For Glowing Skin


यह आसान करने से आपकी सभी मसल्स से टेंशन रिलीज हो जाती है इसे रोजाना 30 सेकंड करने से स्किन और चेहरे तक खून आसानी से पोहोच पता है। जिस वजह से आप स्किन में एक अलग सी ताजगी महसूस करते हैं।

 

 

 

पेज